किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 मार्च से 25 अप्रैल तक होने वाले तीसरे इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, जिसके लिए वह कल से अपनी पाँच टीमों का ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट शुरू करेगा।
इसमें भाग लेने वाली पाँच टीमें किंग्स इलेवन रेड, ब्लू, ग्रीन, येलो और सिल्वर हैं, जिनकी अगुवाई क्रमश: उदय कौल, रतींदरसिंह सोढ़ी, विक्रमजीत मलिक, बिपुल शर्मा और तन्मय श्रीवास्तव करेंगे।
शुरुआती मैच चंडीगढ़ में सेक्टर 16 स्टेडियम में होंगे जबकि फाइनल मैच 14 फरवरी को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले सत्र में चार राज्य संघों के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया था, लेकिन इस साल इस प्रारूप में बदलाव करते हुए पूरे देश के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।
पिछले साल तरूवर कोहली, अमनप्रीतसिंह और विक्रमजीत मलिक जैसे उभरते क्रिकेटरों को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था, जिसके कोच पूर्व आस्ट्रेलियाई टाम मूडी हैं। (भाषा)