कीर्ति आजाद ने उठाए क्रिकेटरों की प्रतिबद्धता पर सवाल

सोमवार, 25 अगस्त 2014 (20:46 IST)
FILE
दरभंगा। विदेश में एक और टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी की देश के लिए और टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए।

आजाद ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा लगता है कि हमारे क्रिकेटरों में खेल के लिए जुनून अब नहीं रहा है और न ही देश के लिए प्रतिबद्धता बची है। जिस तरह से वे इंग्लैंड में खेले, उससे ऐसा ही लगता है।

उन्होंने कहा कि ये ही खिलाड़ी आईपीएल में हर सत्र में अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं लेकिन देश के लिए जोश के साथ खेलने की बात आती है तो उनकी कमियां सामने आ जाती हैं।

भाजपा सांसद आजाद ने पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को भारतीय टीम का निदेशक बनाने के बीसीसीआई के फैसले को भी खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ ‘पैचवर्क’ लग रहा है।

उन्होंने कहा कि पैचवर्क से दीवार की दरारें छिप सकती हैं, लेकिन हमेशा के लिए समस्या खत्म नहीं होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें