कुमार संगकारा बने आठ हजारी

बुधवार, 6 जनवरी 2010 (16:33 IST)
FILE
श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के पाँचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

संगकारा ने मंगलवार को भारत के खिलाफ त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में अपनी 60 रन की पारी का 48वाँ रन बनाने के साथ यह उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अपने 264वें मैच में 8000 रन का आँकड़ा छू लिया। श्रीलंका ने यह मैच पाँच विकेट से जीता।

श्रीलंकाई कप्तान के अब भारत के खिलाफ 52 मैचों से 1647 रन हो गए हैं, जिनमें तीन शतक और दस अर्द्धशतक शामिल हैं। अपने वनडे करिअर में संगकारा ने भारत के खिलाफ हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और वनडे में अपने 8012 रन में सर्वाधिक रन उन्होंने भारत के खिलाफ ही बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी एक एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

संगकारा एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 21वें बल्लेबाज बन गए हैं। संगकारा के अब 264 मैचों में 36.25 के औसत से 8012 रन हो गए हैं, जिनमें दस शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह इसके अलावा 88 टेस्टों में 7549 रन भी बना चुके हैं।

श्रीलंका में उनसे आगे रन बनाने वालों में महेला जयवर्द्धने (314 मैच 8518 रन), मर्वन अटापट्टू (268 मैच 8529 रन), अरविंद डिसिल्वा (308 मैच 9284 रन) और सनथ जयसूर्या (444 मैच 13428 रन) हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें