कोटला में खेलेंगे क्लार्क-पोंटिंग

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2008 (20:02 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क अपनी कोहनी की चोट से उबरकर पूरी तरह फिट हैं और वह बुधवार से फ‍िरोजशाह कोटला मैदान में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि क्लार्क अब पूरी तरह फिट है और उन्हें पीटर सिडल की जगह अंतिम 12 में शामिल कर लिया गया है।

क्लार्क कोहनी की चोट के कारण मोहाली में दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। लेकिन पिछले तीन दिनों में नेट अभ्यास में उन्होंने लगातार गेंदबाजी की और किसी तरह की परेशानी में नहीं दिखाई दिए। मोहाली में उनकी जगह सिडल उतरे थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कोंटोरिस ने क्लार्क को फिर घोषित करते हुए कहा कि नेट पर उनकी गेंदबाजी ठीक थी। वह किसी तरह की परेशानी में नहीं हैं और इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

पोंटिंग ने कहा कि अंतिम 12 में दोनों स्पिनरों कैमरुन व्हाइट और जैसन क्रेजा को शामिल किया गया है, लेकिन इनमें से कौन अंतिम एकादश में खेलेगा इसका फैसला मैच की सुबह किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें