कोलकाता को हराकर चेन्नई ने बनाई हैट्रिक

मंगलवार, 15 मई 2012 (00:43 IST)
FILE
शादाब जकाती और माइक हसी के जानदार प्रदर्शन के बाद ड्वेन ब्रावो के अंतिम गेंद पर लगाए छक्के की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल में यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ प्ले में क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ाए।

केकेआर की टीम गौतम गंभीर की 62 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 158 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में सुपरकिंग्स ने हसी (56) और मुरली विजय (36) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हसी और विजय ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.2 ओवर में 97 रन भी जोड़े। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 21 गेंद में 28 रन की पारी खेली। चेन्नई को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे। रजत भाटिया ने दूसरी गेंद पर धोनी को बोल्ड किया।

रविंद्र जडेजा (नाबाद 3) ने इसके बाद दो और फिर एक रन लिया। ब्रावो (7 गेंद में नाबाद 11 रन) ने पांचवीं गेंद खाली खेली जिससे अंतिम गेंद पर पांच रन चाहिए थे। ब्रावो ने इसके बाद फुलटास को लांग आन पर छह रन के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले कोलकाता की टीम 10 ओवर में बिना विकेट खोए 96 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन शादाब जकाती (26 रन दो विकेट) की अगुआई में चेन्नई ने मेजबान टीम को अंतिम 10 ओवर में 62 रन ही जोड़ने दिए। इस जीत के बाद सुपरकिंग्स ने 15 मैच में 17 अंक जुटाकर चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है जबकि 14 मैच में 17 अंक के साथ केकेआर की टीम तीसरे स्थान पर है।

हसी ने विशेष तौर पर आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने बालाजी पर दो छक्के मारने के अलावा भाटिया और जाक कैलिस की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। उन्होंने बालाजी की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

गंभीर ने 10वें ओवर में गेंद वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश करते हुए हसी और विजय को तीन गेंद भीतर पवेलियन भेज दिया। हसी ने भाटिया को कैच थमाया जबकि विजय बोल्ड हुए। हसी ने 36 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और इतने की चौके मारे जबकि विजय ने 24 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।

सुरेश रैना (10) भी इसके बाद रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। फाफ डु प्लेसिस (13) और धोनी को शुरू में रन बनाने के दिक्कत हुई। टीम को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 32 रन की दरकार थी लेकिन भाटिया ने डु प्लेसिस को बाउंड्री पर मनोज तिवारी के हाथों कैच करा दिया।

टीम को अंतिम दो ओवर में 27 रन की जरूरत थी। धोनी ने 19वें ओवर में मर्चेन्ट डि लेंगे की पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन उनके आउट होने के बाद ब्रावो ने टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले गंभीर ने ब्रैंडन मैकुलम (37) के साथ सिर्फ 11.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन बीच के ओवरों में टीम ने लय खो दी। टीम चार गेंद के भीतर गंभीर और मैकुलम का विकेट गंवाने के बाद राह से भटक गई।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आठवें ओवर में गेंद रविंद्र जडेजा को थमाई तो गंभीर ने उनका लगातार गेंद पर छक्के और चौके के साथ किया और मौजूदा टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाले केकेआर के पहले और कुल चौथे बल्लेबाज बने।

मैकुलम ने भी अंतिम गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। गंभीर ने आर अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 31 गेंद में आईपीएल पांच का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। मैकुलम ड्वेन ब्रावो के ओवर में दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।

गंभीर भी जकाती के अगले ओवर में पैवेलियन लौटे। उन्होंने इस स्पिनर की गेंद को विकेटों पर खेला। उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के मारे।

जकाती ने अपने अगले ओवर में जैक कैलिस (4) को स्लिप में आउट कराके कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 111 रन किया। यूसुफ पठान (11) नेज जडेजा पर छक्का जड़ा लेकिन अश्विन ने उन्हें बाउंड्री पर ब्रावो के हाथों कैच करा दिया।

जडेजा ने इसके बाद मनोज तिवारी (12) को लांग आन पर ब्रावो के हाथों कैच कराकर केकेआर को पांचवा झटका दिया। देवब्रत दास ने (10 गेंद में 19 रन) जडेजा पर लगातार दो चौके और फिर ब्रावो पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें