दुबई। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलने का फैसला करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उन्होंने शुक्रवार को जारी आईसीसी की नवीनतम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को शीर्ष बल्लेबाज का स्थान गंवा दिया।
कोहली ने डिविलियर्स पर नौ रेटिंग अंक की बढ़त बना रखी थी लेकिन खिलाड़ी को अपनी टीम के किसी मैच में नहीं खेलने पर एक प्रतिशत रैंकिंग अंक का नुकसान उठाना पड़ता है और इस तरह से भारतीय बल्लेबाज को 13 अंक का नुकसान हुआ है और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी से चार रेटिंग अंक पीछे हो गए हैं।
डिविलियर्स टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में भी शीर्ष पर हैं जबकि कोहली 10वें स्थान पर हैं। हालांकि अगले कुछ महीनों में रैंकिंग में बदलाव आ सकता है, क्योंकि डिविलियर्स को श्रीलंका जबकि कोहली ने इंग्लैंड में खेलना है।
दौरे से आराम लेने के कारण कोहली की तरह शिखर धवन और रोहित शर्मा को भी नुकसान हुआ है। धवन दो स्थान के नुकसान से 10वें जबकि रोहित शीर्ष 20 से बाहर होकर 23वें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश में भारत की कप्तानी करने वाले सुरेश रैना दो स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर हैं।
वनडे गेंदबाजों की सूची में रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ है। ये दोनों क्रमश: सातवें और 12वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव आठ स्थान के फायदे से 78वें पायदान पर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चार रन देकर छह विकेट चटकाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी 23 स्थान की छलांग के साथ 206वें पायदान पर हैं।
जडेजा ने वनडे ऑलराउंडरों की सूची में चौथा स्थान बरकरार रखा है। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं।
टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। भारत के श्रीलंका के बराबर 112 अंक हैं लेकिन दशमलव अंक तक गणना करने पर भारत तीसरे स्थान पर खिसक जाता है। (भाषा)