खिलाड़ियों की दादागिरी खत्म-बट्ट

गुरुवार, 12 मई 2011 (20:44 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने कहा है कि सीनियर खिलाड़ियों की दादागिरी से देश में क्रिकेट का बहुत नुकसान हुआ है लेकिन वह इसे खत्म करने में सफल रहे हैं।

बट्ट के हवाले से 'डान' ने कहा यह सच है कि पाकिस्तानी टीम में पहले सीनियर खिलाड़ी दादागिरी करते थे और इससे पाकिस्तानी क्रिकेट का बहुत नुकसान हुआ है लेकिन अब ऐसा नहीं है।

मैंने इसे समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा खिलाड़ियों की दादागिरी को समाप्त करने के लिए मैंने यूनुस खान, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और कामरान अकमल जैसे खिलाड़ियों को दंडित किया है।

मैंने इस मामले में कोई नरमी नहीं बरती है क्योंकि इससे देश में क्रिकेट को खासा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों के टीम में आने से सीनियर खिलाड़ियों का प्रभाव कम हुआ है। पाकिस्तानी क्रिकेट को पिछले दो वर्षों के दौरान अनुशासनहीनता और विवादों से जूझना पड़ा है।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के कारण निलंबित कर दिया है जिससे पाकिस्तान की पूरी दुनिया के छीछालेदर हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने पिछले वर्ष जून में छह खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया था।

बट्ट ने साथ ही दावा किया कि उनके 2008 में पीसीबी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बोर्ड की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा जब मैंने पद संभाला था तो बोर्ड के पास केवल 1.6 अरब रुपए थे जबकि उस पर एक अरब रुपए का कर्ज था लेकिन अब हमारे पास 3.2 अरब रुपए हैं जबकि हमने लगभग दो साल से किसी भी टीम की मेजबानी नहीं की है।

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि यदि भारत द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल कर देता है तो पीसीबी की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान इस वर्ष वनडे और टेस्ट सिरीज खेल सकते हैं। वनडे सिरीज तटस्थ देश में जबकि टेस्ट सिरीज पाकिस्तान में होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें