खेल से अधिक महत्वपूर्ण है जान-युवराज

मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (18:56 IST)
भारत के आतिशी बल्लेबाज युवराजसिंह ने कहा है कि मुंबई में आतंकी हमलों के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द किए जाने पर उन्हें कोई मलाल नहीं है।

मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमलों में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय श्रृंखला अधूरी छोड़ स्वदेश लौट गई।

युवराज ने अपने बयान में कहा कि मैं जानता था कि इस घटना के बाद श्रृंखला जारी रखना संभव नहीं होगा। क्रिकेट को इंतजार करना होगा क्योंकि इंसान की जान खेल से अधिक महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इन हमलों को भूल पाना आसान नहीं है। इनमें मेरे एक दोस्त की बहन और बहनोई की मौत हो गई। वह रात मुझे हमेशा याद रहेगी। युवराज ने भारतीय सुरक्षा कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने स्थिति से निपटने में गजब की बहादुरी दिखाई।

सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के संपन्न हुए पाँचों मैच भारत ने जीते। सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के बाद इंग्लैंड टीम दो टेस्टों की श्रृंखला के लिए भारत लौट आई है।

युवराजसिंह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें