पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट ने आज भारतीय खेल मंत्री एमएस गिल के उस सुझाव पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई आतंकी हमलों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहिए।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में भाग लेने के लिए यहाँ मौजूद बट ने कहा कि मैं यहाँ अलग बैठक के लिए आया हूँ। मैं भारत सरकार के फैसले पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं हूँ।
गिल ने कहा था कि यह पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का सही समय नहीं है, जबकि उनकी सरजमीं के लोग भारत में सामूहिक हत्या में संलिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि क्या यह संभव है कि एक टीम मुंबई में आए और सामूहिक हत्या में शामिल रहे तथा इसके तुरंत बाद एक अन्य टीम लाहौर जाकर क्रिकेट खेलें। इस बीच एसीसी की वित्तीय समिति की आज यहाँ बैठक हुई, लेकिन इस बैठक में हुई चर्चा का मीडिया में खुलासा नहीं किया गया।