आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को यहां आईपीएल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ेगी जिससे दर्शकों को निश्चित रूप से रोमाचंक मुकाबला देखने को मिलेगा।
अंक तालिका में दोनों टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर है और दोनों टीमों का प्रदर्शन टी-20 लीग के चौथे सत्र में निरंतर रहा है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स 13 मैचों में 18 अंक प्राप्त कर पहले नंबर पर बनी हुई है और वह बेंगलुरू के खिलाफ मैच में जीत से लीग चरण समाप्त करना चाहेगी। लेकिन साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम भी इतनी ही प्रतिबद्धता से अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रदर्शन करना चाहेगी और जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और अब सिर्फ तालिका में नंबर के लिए खेलेंगी। अगर चेन्नई सुपरकिंग्स जीत जाती है तो वह 20 अंक से शीर्ष पर रहेगी, लेकिन अगर 13 मैचों में 17 अंक हासिल कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जीत दर्ज करती है तो वह 19 अंक से पहला स्थान प्राप्त कर लेगी।
लेकिन अगर आरसीबी हार जाती है तो उसे एलीमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स (13 मैचों में 16 अंक), मुंबई इंडियंस (13 मैचों में 16 अंक) या किंग्स इलेवन पंजाब (13 मैचों में 14 अंक) से खेलना होगा। वहीं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलेगी।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम हालांकि आरसीबी से मजबूत है। उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है जो मैच दर मैच लय प्राप्त कर रही है और उनके बल्लेबाजों का आत्मविश्वास भी लगातार बढ़ रहा है।
माइक हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ, धोनी और एलबी मोर्कल अच्छी फार्म में हैं। उनकी गेंदबाजी भी टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है जिसमें डग बोलिंजर, मोर्कल और आर अश्विन रन रोकने के अलावा विकेट चटकाने में भी सफल रहे हैं।
लेकिन आरसीबी का एक खतरनाक खिलाड़ी उनकी आशाओं पर पानी फेर सकता है। चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर जीत दर्ज करनी है तो उन्हें क्रिस गेल को पारी के शुरू में पवेलियन भेजना होगा। वर्ना गेल अकेले दम पर उनकी उम्मीदों और रणनीति पर पानी फेर सकते हैं। (भाषा)