चैपल और बुकानन बन सकते हैं कोच

रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (13:34 IST)
पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन इंडियन क्रिकेट लीग (आईपीएल) में कोच पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन बार क्रिकेट विश्वकप जिताने के बाद बुकानन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच पद को छोड़ दिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोच की भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल में उनकी रूचि है लेकिन वह कुछ पुख्ता करने के लिए इसमें स्वतंत्रता चाहेंगे।

बुकानन ने कहा कि अगर मैं आईपीएल के किसी फ्रैंचाइज के साथ समझौता करता हूँ तो मुझे यह जानने की जरूरत होगी क्या मैं एक कोच से ज्यादा अपनी टीम के लिए कर सकता हूँ। मैं अपनी क्षमताओं का उपयोग लंबे तक के लिए कुछ ठोस परिणाम देने के लिए करना चाहूँगा। बुकानन और चैपल के अलावा श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी तथा ग्रेग शेपर्ड भी आईपीएल के कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं।

जयपुर फ्रैंचाइज ने चैपल से कोच बनने के बारे में संपर्क भी किया है। मूडी इस समय पश्चिम ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच की भूमिका निभा रहें हैं और वह भी मोहाली फ्रैंचाइज साथ जुड़ सकते हैं जबकि शेपर्ड दिल्ली फ्रैंचाइज के साथ संपर्क में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें