पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान ने कहा है कि वे और उनके साथी श्रीलंका दौरे के बाद स्वात घाटी जाकर तालिबान संघर्ष के कारण बेघर हुए लोगों में धन बाँटने का अपना वादा पूरा करेंगे।
यूनुस ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि हमारे लिए स्वात घाटी के लोगों के चेहरों पर खुशी देखने से बड़ी खुशी कोई और नहीं होगी।
मीडिया ने स्वात के लोगों के प्रति खिलाड़ियों की वचनबद्धता पर सवाल उठाए थे और यूनुस ने कहा कि वे प्रत्येक खिलाड़ी से इन लोगों के लिए गठित कोष में योगदान देने के लिए कहेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए किसी से जोर जबरदस्ती नहीं कर सकता। प्रत्येक खिलाड़ी खुद फैसला करेगा। हम श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद स्वात घाटी का दौरा करेंगे और वादे के अनुसार लोगों को मदद देंगे।