जयसूर्या की तूफानी पारी से श्रीलंका जीता

गुरुवार, 23 जून 2011 (11:23 IST)
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज सनत जयसूर्या की आतिशी पारी (78 रन) की मदद से मेहमानों ने वार्सेस्टरशायर क्लब टीम को एकदिवसीय अभ्यास मैच में 57 रन से हरा दिया।

पिछले सत्र में वार्सेस्टरशर के लिए खेलने वाले जयसूर्या ने 60 गेंदों की अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के और 10 चौके जड़े। जयसूर्या स्पिनर शाइक चौधरी की गेंद पर डीप स्क्वायर पर खड़े पाकिस्तान के सईद अजमल को कैच देकर पैवेलियन वापस लौटे।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए। जयसूर्या के अलावा आलराउंडर जीवन मेंडिस (नाबाद 99) और एंगलो मैथ्यूज (81) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। ऑफ स्पिनर अजमल ने तीन विकेट लिए।

जवाब में वार्सेस्टरशर की टीम 295 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से मोइन अली ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए तीन छक्कों और 16 चौकों की मदद से 90 गेंदों में 136 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज लसित मलिंगा और स्पिनर अजंता मेंडिस ने तीन तीन विकेट झटके।

भारत के खिलाफ 2009 में अपना अंतिम वनडे मैच खेलने वाले जयसूर्या इस महीने 42 वर्ष के हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार विदाई के लिए जयसूर्या को राजनीतिक दबाव में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम में चुना गया है। गौरतलब है कि जयसूर्या श्रीलंका का विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं थे।

जयसूर्या इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को ब्रिस्टल में एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच और फिर पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें