जॉनसन आईपीएल से जुड़ने को तैयार

बुधवार, 10 दिसंबर 2008 (18:39 IST)
ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह एकदम पक्की करने के बाद बाएँ हाथ तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन अब इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

ब्रेट ली को ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है, लेकिन अब जॉनसन भी ऐसे वैसे गेंदबाज नहीं रह गए हैं, जिन्हें कमजोर कहा जा सके, क्योंकि टीम में जगह पक्की कर अब उनकी असुरक्षा की भावना खत्म हो गई है। पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने टीम के लिए अपनी भूमिका अहम कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनेजर साम हलवोरसन ने भी पुष्टि की है कि जॉनसन अब आईपीएल की किसी टीम के साथ करार करने के बारे में सोच सकता है।

जॉनसन ने एक सवाल के जवाब में द ऐज से कहा मैं यह नहीं कह सकता कि मुझे अब सीनियर क्रिकेटर कहा जा सकता है या नहीं, लेकिन अब मैं टीम में अपनी भूमिका लेकर बहुत सहज महसूस कर रहा हूँ। निश्चित रूप से मैं जानता हूँ कि टीम में मुझे क्या भूमिका निभाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें