झारखंड-कश्मीर मैच रोमांचक मोड़ पर

शफीक खान की 143 रन की शानदार पारी की बदौलत जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में आज सात विकेट पर 309 रन बनाकर झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच को रोमांचक स्थिति में पहुँचा दिया।

खान ने तब क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर तीन विकेट पर 63 रन था। उन्होंने कुल 208 गेंद का सामना किया तथा 16 चौके लगए। उन्हें मनोज जोगलेकर (58) और सैमुल्लाह बेग (नाबाद 36) से अच्छा सहयोग मिला।

जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड ने 301 रन बनाए। कश्मीर को इस तरह से अब 233 रन की बढ़त हासिल हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें