टीम में स्पिनर चाहते हैं हस्सी

गुरुवार, 29 नवंबर 2007 (18:57 IST)
मध्यक्रम के सदाबहार बल्लेबाज माइक हस्सी ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में एक विशेषज्ञ स्पिनर रखने के लिए कहा है। उन्हें आशा है कि लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल इस मैच तक फिट हो जाएँगे।

मैकगिल अभी फिट नहीं है और आस्ट्रेलियाई चयनकर्ता एमसीजी में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने पर विचार कर रहे हैं लेकिन हस्सी ने परंपरा के अनुसार एक स्पिनर को रखने की वकालत की है। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 1991-92 में पर्थ में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था।

हस्सी ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस पर गौर करेंगे लेकिन यदि मुझे फैसला करना होता तो मेरा मानना है कि हमें टेस्ट मैचों में एक स्पिनर की जरूरत है।

उन्होंन 'द ऐज' से कहा मैच केवल पहले दिन ही नहीं खेला जाना है जबकि गेंद बिल्कुल नई होती है यह पूरे पाँच दिन खेला जाएगा और पिच भी उखड़ेगी।

निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक शीर्ष स्तर के स्पिनर की सख्त जरूरत है और मुझे आशा है कि यह स्टुअर्ट मैकगिल होंगे। वह एक शानदार गेंदबाज हैं और उनके रिकॉर्ड इसको बयाँ करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें