टेस्ट क्रिकेटर डिक मोज का निधन

सोमवार, 4 जून 2007 (07:03 IST)
100 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज डिक मोज का निधन हो गया। वह 67 बरस के थे।

मीडिया खबरों के अनुसार मोज को उनके पूर्व कप्तान ग्राहम डाउलिंग ने क्राइस्टचर्च में उनके घर पर मृत पाया। डाउलिंग ने कहा वह महान तेज गेंदबाज था, जिसने रूकना कभी सीखा ही नहीं था। पीठ में दर्द के बावजूद वह खेलते रहे।

तेज गेंदबाज मोज ने साठ के दशक में 32 टेस्ट खेले। उन्होंने 1961-62 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 19 विकेट लिये थे। वह 1961 में न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और 1966 में विज्डन वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें