टेस्ट श्रृंखला से पहले सतर्क हूँ-श्रीसंथ

शनिवार, 20 अक्टूबर 2007 (16:11 IST)
अपने आक्रामक रवैए के लिए आलोचना के शिकार हुए एस. श्रीसंथ ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले किसी भी समस्या को न्यौता देने के बारे में पूरी तरह सतर्क हैं क्योंकि यह तेज गेंदबाज अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जीताने में मदद करना चाहता है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सुझाव दिया था कि उसे श्रीसंथ पर कुछ मैचों के लिए प्रतिबंध लगा देना चाहिए, जिससे वे मैदान पर अपने आक्रामक व्यवहार पर लगाम लगा सके।

हाल में समाप्त हुई सात मैचों की श्रृंखला में उनके व्यवहार पर काफी टिप्पणी की गई थी। भारत 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा।

श्रीसंथ ने कहा कि मेरे पापा, भाई और प्रथम कोच मेरा मैच देखने आए थे। उन्होंने मुझे कहा कि मुझे अंतिम एकादश में जरूर होना चाहिए इसलिए उस क्षण मेरे लिए प्रत्येक मैच और हर ओवर काफी अहम था।

'द ऐज' ने उनके हवाले से लिखा कि मैं क्रिकेट पसंद करता हूँ और मैं टीम के साथियों और देश की मदद करना चाहूँगा। मैं किसी भी समस्या को न्यौता नहीं देना चाहता।

इस 24 वर्षीय भारतीय ने कहा कि वह सीख रहा है कि कहाँ तक सीमा तय की जानी चाहिए, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी आक्रामकता को पूरी तरह नहीं छोड़ेंगे क्योंकि यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए काफी अहम चीज है।

उन्होंने कहा कि मेरी बात को गलत मत समझना। मैं अपनी आक्रामकता वापस नहीं ले रहा हूँ। मैं इस खेल को पसंद करता हूँ और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूँ। जब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूँगा तो आप श्रीसंथ को देखोगे।

श्रीसंथ ने कहा कि कुछ चीजे हैं जिन पर मुझे नियंत्रण करना है क्योंकि मैं इस समय किसी भी मैच से बाहर नहीं होना चाहता। मैं अब भी सीख रहा हूँ कि सीमा क्या होती है और इसमें कितना आगे बढ़ा जा सकता है। मैं सीख रहा हूँ। तब भी मैं श्रीसंथ ही रहूँगा क्योंकि इससे मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकूँगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें