टोनी ग्रेग की 'बेस्ट इंडियन इलेवन'

बुधवार, 11 जुलाई 2007 (22:04 IST)
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक लेग स्पिनर अनिल कुंबले को सर्वकालीन महान भारतीय टेस्ट टीम में बेशक जगह नहीं मिली हो, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग ने अपनी 'ऑल टाइम बेस्ट' भारतीय टीम में इन दोनों धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है।

भारत के टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हाल में आठ पूर्व भारतीय कप्तानों ने सर्वकालीन महान भारतीय टेस्ट टीम चुनी थी जिसमें मौजूदा कप्तान द्रविड और कुंबले को जगह नहीं मिली थी जिस पर काफी आश्चर्य जताया गया था। द्रविड मौजूदा बल्लेबाजों में बेहतरीन औसत रखते हैं जबकि कुंबले इस समय दुनिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग ने आगामी 19 जुलाई से लॉर्ड्स में दोनों देशों के बीच शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले भारत की सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ टीम चुन कर माहौल को गर्मा दिया हैं। ग्रेग ने द्रविड़ और कुंबले दोनों को ही अपनी 'इंडियन इलेवन' में जगह दी है।

ग्रेग ने इनके अलावा अपनी 'इंडियन इलेवन' में अपने समय के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी को भी शामिल किया है। बेदी को भी द्रविड़ और कुंबले की तरह सर्वकालीन महान भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई थी।

टोनी ग्रेग ने अपनी 'ऑल टाइम बेस्ट इंडियन इलेवन' में सुनील गावसकर (कप्तान), राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विजय हजारे, कपिल देव, फारुख इंजीनियर (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना और जवागल, श्रीनाथ को शामिल किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें