टोपी मामले पर सीए की सफाई

रविवार, 18 मई 2008 (22:22 IST)
रिकी पोंटिंग और उनके साथियों के अभ्यास मैच में पारंपरिक बैगी ग्रीन की जगह प्रायोजक की टोपी पहनकर खेलने से जन्मे विवाद के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को स्पष्ट किया कि टीम ने एकरूपता बनाए रखने के लिए ऐसा किया, क्योंकि विकेटकीपर ब्रेड हैडिन के पास अभी बैगी ग्रीन नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया की पारंपरिक बैगी ग्रीन टोपी उसी खिलाड़ी को मिलती है, जिसने टेस्ट मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया हो जबकि हैडिन ने अब तक टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।

जमैका इलेवन के खिलाफ अभ्यास के पहले दिन पोंटिंग और टीम के उनके साथी नीली टोपी पहनकर मैदान पर उतरे थे, जिस पर प्रायोजक का लोगो छपा था।

बैगी ग्रीन नहीं पहनने पर यहाँ की मीडिया में टीम की काफी आलोचना हुई। उसने कहा कि प्रायोजकों के हित में पारंपरिक टोपी को भुला दिया गया। सीए ने साफ किया कि टेस्ट खिलाड़ियों को दी जाने वाली टोपी के रूप में बैगी ग्रीन का दर्जा रखने के लिए ऐसा किया गया।

सीए ने कहा ब्रेड हैडिन को अब तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं चुना गया था और वे बैगी ग्रीन टोपी पहनने के लिए अयोग्य थे, क्योंकि यह खिलाड़ियों को पदार्पण टेस्ट की सुबह दी जाती है।

ऐसी स्थिति में टीम एकरूपता के हित में सभी खिलाड़ियों को समान टोपी पहनाने का फैसला लिया गया, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नीली ट्रेनिंग टोपी है और जिस पर प्रायोजक को लोगो बना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें