पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद 13 साल में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरते हुए इस सप्ताह अमेरिकी क्रिकेट परिषद द्वारा फ्लोरिडा में आयोजित ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तानी ऑल स्टार इलेवन की अगुआई करेंगे।
पाकिस्तान के अलावा इसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई वाली भारत की ऑल स्टार टीम और रिची रिचर्डसन की कप्तानी में कैरेबियाई टीम भी भाग ले रही है।
इंडियन क्रिकेट लीग और इंडियन प्रीमियर लीग से ट्वेंटी-20 की बढ़ती लोकप्रियता के चलते फ्लोरिडा के रीजनल पार्क में होने वाले इस टूर्नामेंट में अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।