डिसिल्वा और डेविस एलीट पैनल में

गुरुवार, 24 अप्रैल 2008 (19:02 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायरों के अपने एलीट पैनल का विस्तार करते हुए श्रीलंका के अशोका डिसिल्वा और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव डेविस को इसमें शामिल किया है।

इस तरह एलीट पैनल में अंपायरों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। डिसिल्वा और डेविस आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स इंटरनेशनल पैनल में पहले से ही शामिल हैं।

आईसीसी अंपायर्स सेलेक्शन पैनल में आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) डेविड रिचर्डसन, आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एवं प्रथम श्रेणी अंपायर डेविड लॉयड और पूर्व भारतीय कप्तान तथा अंतरराष्ट्रीय अंपायर एस. वेंकटराघवन शामिल थे।

पाँच क्षेत्रीय अंपायर प्रबंधक शीर्ष स्तर के अंपायरों की सहायता करेंगे। शीर्ष स्तर के अधिकारियों के वेतन भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें