डी'विलियर्स ऑस्ट्रेलिया सिरीज से बाहर

शुक्रवार, 30 सितम्बर 2011 (23:38 IST)
दक्षिण अफ्रीका के वनडे और ट्‍वेंटी-20 कप्तान एबी डी'विलयर्स भारत में चल रहे चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुई अपनी अंगुली की सर्जरी के कारण अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज बताया कि 27 वर्षीय डी'विलियर्स को ॉक्टरों ने चार से छह हफ्ते विश्राम की सलाह दी है। इस कारण वह आगामी सिरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने एक बयान में कहा विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि डी'विलियर्स की मध्यमा की हड्डी (मेटाकर्पल) में फ्रैक्चर आ गया है।

उन्हें तत्काल सर्जरी करानी होगी और रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और ट्‍वेंटी-20 श्रृंखला 13 अक्टूबर से शुरु हो रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें