डेविड वार्नर विंडीज के खिलाफ दो वनडे से बाहर

गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (14:12 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बाएं अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेल सकेंगे।

वार्नर की फिटनेस की अगले सप्ताह फिर समीक्षा की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को 22 फरवरी से भारत का 4 टेस्टों का दौरा करना है।

वार्नर की जगह उस्मान ख्वाजा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो केविन सिम्स ने कहा कि डेविड वार्नर को नेट पर मिशेल जानसन की गेंद से चोट लगी है। उनके बाएं अंगूठे में मामूली फ्रेक्चर है लेकिन हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। वे अगले दो वनडे नहीं खेल सकेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें