डेविड शेफर्ड को क्रिकेटरों की श्रद्धांजलि

शनिवार, 31 अक्टूबर 2009 (16:58 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों ने शनिवार को तीसरे एकदिवसीय मैच की शुरुआत से पहले दो मिनट का मौन रखकर इंग्लैंड के दिवंगत अंपायर डेविड शेफर्ड को श्रद्धांजलि दी।

खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया के सहायक स्टाफ ने यहाँ मैच की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के इस अंपायर की याद में मौन रखा, जिनका 29 अक्टूबर को कैंसर के कारण निधन हो गया था।

शेपर्ड क्रिकेट जगत के सबसे लोकप्रिय अंपायरों में से एक थे। इस 68 वर्षीय अंपायर ने 92 टेस्ट और लगातार तीन विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग की।

वेबदुनिया पर पढ़ें