पाकिस्तानी ऑलराउंडर सोहेल तनवीर ने आज कहा कि उन्हें यदि न्यौता और पीसीबी से अनुमति मिलती है तो फिर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने में कोई हर्ज नहीं है।
पाकिस्तान के ट्वेंटी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कहा है कि वह मुंबई में हुई नीलामी के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अपमान को भुलाकर भविष्य में न्यौता मिलने पर इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं।
तनवीर ने कहा कि मेरा भारत से कोई निजी बैर नहीं है और यदि भविष्य में मौका मिलता है और मुझे आईपीएल या चैंपियन्स लीग में खेलने के लिए बुलाया जाता है तो मैं निश्चित तौर पर खेलूँगा।
उन्होंने कहा कि मैं वही करूँगा जो मेरे सीनियर मुझसे कहेंगे या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुरूप चलूँगा। आईपीएल के पहले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले तनवीर ने कहा कि उनका इससे पहले भारत में खेलने का अनुभव अच्छा रहा। भारतीय लोगों ने मेरा तहेदिल से स्वागत किया था। (भाषा)