मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग की बल्लेबाजी सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि पाकिस्तान टीम चैम्पियनशिप सूची में चौथे स्थान पर काबिज भारत से अंतर कम करने में सफल रही है।
तेंडुलकर के 777 रेटिंग अंक हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ से पीछे हैं, जिनके 792 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 770 रेटिंग अंक से तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ चौथे स्थान पर हैं और उनके रेटिंग अंक 763 हैं। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल श्रीलंका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर यादगार प्रदर्शन से पाँच पायदान की छलाँग लगाते हुए शीर्ष पाँच बल्लेबाजों में वापसी करने में सफल रहे हैं।
भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी 728 अंक से 10वें स्थान पर हैं। पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश को 5-0 से हराकर चौथे स्थान पर काबिज भारत से अंतर कम करने में कामयाब रही। श्रृंखला में इस शानदार जीत से उसे तीन रेटिंग अंक का फायदा हुआ है।
दक्षिण 127, ऑस्ट्रेलिया 127 और न्यूजीलैंड 113 की टीमें भारत (113 अंक) से आगे हैं। रिलायंस मोबाइल आईसीसी रैंकिंग में दशक का सबसे बड़ा बदलाव श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची से बाहर होने का है। वह एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल नहीं हैं।
मुरलीधरन जुलाई 1997 में शीर्ष 10 वनडे गेंदबाजों की सूची से बाहर हुए थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में नहीं खेले थे। इसमें वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इससे वह 11वें स्थान पर फिसल गए हैं।
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 विकेट चटकाकर 11 पायदान की छलाँग लगाई और वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष 10 गेंदबाजों में पहुँचने में सफल रहे हैं।
कोई भी भारतीय गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में नहीं पहुँच सका। न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि हरभजनसिंह 18वें स्थान पर हैं।