तेंडुलकर ने की बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सराहना

गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (00:05 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की युवा टीम पर आज दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार जीत के तुरंत बाद उदारहृदय भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम में जाकर घरेलू टीम के क्रिकेटरों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाई।

टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने के लिए श्रृंखला के प्रायोजक से स्मृति चिन्ह पाने वाले तेंडुलकर स्वागत समारोह के बाद सीधे इस देश की टीम के सहायक कोच खालिद महमूद के साथ खिलाड़ियों के रूम में गए।

तेंडुलकर ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से कहा कि दूसरी पारी में आज टीम के ढह जाने के अलावा उन्होंने पिछली तीन पारियों में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन वे अनुभव के साथ-साथ सीख जाएँगे।

बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन ने भी मैच के बाद अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि तेंडुलकर जैसे महान खिलाड़ी से बात करके हमारे खिलाड़ी प्रसन्न हैं।

हसन ने कहा कि हम सुधार कर रहे हैं। यहाँ तक कि स्टार बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर भी इस बात को मानते हैं कि हमारी टीम में सुधार हो रहा है और हम अनुभव से और सीखेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें