लगभग एक सदी पुरानी परंपरा से हटकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक बैठक का आयोजन इस बार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स पर न होकर जून में आईसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय में किया जाएगा।
क्रिकइन्फो के मुताबिक बैठक को लार्ड्स से दुबई स्थानांतरित करने का फैसला जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष पीटर चिंगोका की शिकायत के बाद किया गया, जिन्होंने पिछले हफ्ते आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बेंगलुरु में हुई बैठक में कहा था कि ब्रिटेन ने उनका वीजा ब्लॉक कर दिया है।
इस फैसले के साथ ही 1909 के बाद से लार्ड्स पर ही वार्षिक बैठक के आयोजन की परंपरा भी टूट जाएगी। आयोजन स्थल बदलने के फैसले के साथ ही लार्ड्स के आईसीसी के शताब्दी समारोह की मेजबानी करने के प्रयासों को भी झटका लगा है।