द्रविड़ का फैसला सर्वसम्मति से-चयनकर्ता

रविवार, 28 अक्टूबर 2007 (22:33 IST)
पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों के लिये चुनी गई भारतीय टीम से पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बाहर रखने के निर्णय पर एक राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से किया गया जो सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की रणनीति का हिस्सा था।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कल इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में बाहर रखने और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुनने का फैसला कर सनसनी फैला दी थी, लेकिन एक चयनकर्ता ने कहा कि द्रविड़ को पाँच मैचों की श्रृंखला के बचे हुए मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।

एक राष्ट्रीय चयनकर्ता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा द्रविड़ को बाहर रखने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था। हमें लगा कि उन्हें आराम की जरूरत है। इससे हमें युवाओं को तराशने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली जैसे अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी आगामी श्रृंखला में थोड़े थोड़े समय के लिये आराम दिया जाएगा।

इस चयनकर्ता ने कहा हमारी योजना है कि एक समय में दो सीनियर खिलाड़ी खेलें जिससे धीरे-धीरे युवा खिलाड़ियों को टीम के साथ रहने का मौका मिलेगा। अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं में होने वाली श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ियों को चुनेंगे तो यह उनके लिए गलत होगा।

चयनकर्ता ने इस बात से भी इनकार कर दिया कि द्रविड़ को टीम से बाहर रखने पर उनके साथियों के बीच मतभेद था। राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा यह ऐसी चीज है जिस पर हमनें काफी विचार-विमर्श किया है और द्रविड़ को बाहर रखने को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।

उन्होंने कहा जब राष्ट्रीय चयनकर्ता मिलते हैं तो हम कई चीजों पर चर्चा करते हैं लेकिन यह टीम के हितों के लिए होता है। यह कहना सही नहीं है कि हमारे बीच मतभेद थे।

चयनकर्ता पाकिस्तान के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों की टीम चुनने के लिए आठ नवंबर को मोहाली में बैठक करेंगे और इस दौरान ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान का चयन भी किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसके लिए सचिन तेंडुलकर के नाम घोषणा होगी। सचिन ने इसके लिए अपनी सहमति भी दे दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें