घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट की दीवार राहुल द्रविड़ से बल्लेबाजी के टिप्स लेना चाहते हैं।
पुजारा का कहना है कि वे 26 दिसम्बर को कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच को द्रविड़ से बातचीत का बेहतर मौका मानते हुए उसे इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।
दाएँ हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि मैं द्रविड़ से बातचीत करने का मौका तलाश रहा हूँ। मेरे जेहन में कई सवाल हैं, जिनका मैं द्रविड़ से जवाब चाहता हूँ।
गौरतलब है कि इस सत्र में सीके नायडू अंडर 22 टूर्नामेंट तथा उड़ीसा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरे शतक बनाने वाले पुजारा ने अपने इस प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पुजारा का कहना है कि वे द्रविड़ की मानसिक दृढ़ता और तकनीक के कायल हैं।