धोनी के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर

मंगलवार, 19 अगस्त 2014 (21:49 IST)
FILE
नई दिल्ली। भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ही समर्थन नहीं किया बल्कि बीसीसीआई के रवि शास्त्री को टीम निदेशक नियुक्त करने के नए कदम की सराहना भी की।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, उसने आगे बढ़कर अगुवाई की। उसने मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी की। उसने उदाहरण पेश किया। अगर उसके उदाहरण से पूरी टीम ने सीख नहीं ली तो मुझे नहीं लगता कि आप कप्तान को दोषी ठहरा सकते हो। मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई विकल्प है और मैं उसे ही कप्तान बनाए रखने का समर्थन करूंगा।

बीसीसीआई ने आज पूर्व भारतीय आल राउंडर संजय बांगड़ और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भरत अरुण को शास्त्री के अंतर्गत सहायक कोच बनाया है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने कोचों, सहायक कोचों की नियुक्ति की है जिन्हें भारतीय क्रिकेट में सचमुच काफी दिलचस्पी है, उन्हें किसी व्यवसायिक हित में दिलचस्पी नहीं है। उनका असर पड़ेगा लेकिन ध्यान रहे कि यह तुरंत नहीं होगा इसलिए आपको थोड़ा और धर्य बरतना होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें