मिडिलसेक्स के दिग्गज बल्लेबाज ओवेंस शाह और एंड्रयू स्ट्रास भारत में अगले माह होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।
शाह और स्ट्रास दोनों ही दिसंबर में होने वाले भारत के खिलाफ दो टेस्टों के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें चैम्पियंस लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी है।
मिडिलसेक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनी काड्रिंगटन ने कहा कि ईसीबी के इस कदम से हमारी स्थिति कमजोर होगी। मिडिलसेक्स को इंग्लैंड के ट्वेंटी-20 चैम्पियन होने के नाते इस टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया है।