अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दल के विश्वकप के लिए अंतिम निरीक्षण से पहले मशहूर ईडन गार्डन की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है हालाँकि इसकी हालत को देखकर निर्माण कार्य खत्म होता दिखाई नहीं देता, लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को पूरा भरोसा है कि यह समय पर तैयार हो जाएगा।
ईडन गार्डन पहले ही दो बार काम खत्म होने की समय सीमा से चूक गया है जो 30 नवंबर 2010 और इस साल 15 जनवरी थी। लेकिन कैब ने इस बार 31 जनवरी को विश्व कप के स्थल को सौंपने का वादा किया है।
कैब के संयुक्त सचिव बिश्वरूप डे ने कहा कि अब कोई निर्माण कार्य नहीं बचा है। अब सिर्फ यहाँ-वहाँ एक दो चीजें तैयार होनी बाकी हैं। एक बार फिटिंग हो जाए, स्टेडियम तैयार हो जाएगा और 31 जनवरी को इसे सौंप दिया जाएगा।
हालाँकि ईडन गार्डन्स की हालत को देखकर बिलकुल ही अलग तस्वीर दिखाई देती है जिसमें लोहे के भारी बीम, इंटे, पत्थर और मलबा पड़ा हुआ है और बुलडोजर आईसीसी दल के दौरे से पहले, जिसमें 24 घंटे से भी कम समय बचा है, इन्हें साफ करने के लिए ओवरटाइम काम करना पड़ेगा। लेकिन कैब ने कहा कि ईडन गार्डंस में सब कुछ ठीक है।
कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से यह पूछने पर कि क्या वह प्रगति से खुश हैं उन्होंने कहा कि तो हम यहाँ क्यों मौजूद हैं। अगर हम खुश नहीं होते तो काफी समय पहले ही हम इसे छोड़ चुके होते। ऐसा पहली बार है जब हम इस तरह के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। हम पहले दो बार भी विश्व कप मैचों की मेजबानी (1987 का फाइनल और 1996 का सेमीफाइनल) कर चुके हैं।
डालमिया ने 1993 हीरो कप में लगातार मैचों की मेजबानी का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने हीरो कप के दो सेमीफाइनल्स और फाइनल मैच की मेजबानी की थी और कभी हमारी आयोजन क्षमता पर संदेह नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि सिर्फ मीडिया ने ही यह हो-हल्ला मचाया और इस तरह की गलतफहमी फैलाई। स्टेडियम के मौजूदा ढाँचे के आधार पर निर्माण कार्य चल रहा है और यह समय पर तैयार हो जाएगा। (भाषा)