पाक के खराब प्रदर्शन की जाँच पूरी

सोमवार, 4 जून 2007 (12:18 IST)
वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप में देश के खराब प्रदर्शन की जाँच के लिए गठित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपने वाली है।

पीसीबी के एक प्रवक्ता ने 'डेली टाइम्स' को बताया कि बोर्ड अध्यक्ष नसीम अशरफ इस समय विदेश में हैं। उनके लौटने के बाद समिति की रिपोर्ट उन्हें सौंप दी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें