पाक के खिलाफ करूँगा श्रेष्ठ प्रदर्शन-इरफान

सोमवार, 29 अक्टूबर 2007 (16:59 IST)
भारतीय टीम में अपनी भूमिका में बदलाव की बात स्वीकार करते हुए ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने जा रही घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पठान ने कहा कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा। मैं हाल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ठीक प्रदर्शन कर रहा हूँ और उम्मीद है कि यह प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहेगा।

यह पूछने पर क्या उन्होंने अपनी गेंदबाजी की गति को धीमा किया है उन्होंने कहा कि मैं इन दिनों अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूँ और आगे भी ऐसी ही गेंदबाजी करता रहूँगा। इस समय मैं 130-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा हूँ, जो एक सही गति है इसे आगे भी जारी रखूँगा।

वडोदरा के इस तेज गेंदबाज ने टीम में अपनी बदलती भूमिका के बारे में कहा कि गेंदबाज के रूप में मेरी भूमिका अब बदल गई है हो सकता है मुझे अब उतनी विकेट नहीं मिले जो नई गेंद से मिला करती थी, लेकिन टीम में मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूँ।

अब वह बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते है जो बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने के काम आता है। पठान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2003 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से की थी इसके अलावा उनका 2004 का पाकिस्तान का दौरा भी सफल रहा था।

इससे पहले गुजरात क्रिकेट संघ ने पठान को सम्मानित किया और उन्हें पाँच लाख रुपए का चेक दिया था। टीम में शामिल किए गए पठान के भाई यूसुफ पठान का भी गत 25 अक्टूबर को इसी तरह से स्वागत किया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें