पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खेल की नेशनल एसेम्बली की स्थाई समिति के बीच आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है, यह विवाद उस समय और गहरा गया जब पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने कहा कि इस खेल समिति के अध्यक्ष जमशेद दस्ती देश में क्रिकेट को नष्ट करने पर तुले हुए हैं।
बट ने कहा कि मैं पीसीबी के मुख्य सरंक्षक राष्ट्रपति आसिफ जरदारी से कहना चाहूँगा कि जमशेद दस्ती की नकारात्मक भूमिका पर ध्यान दें जो पाकिस्तान क्रिकेट को नष्ट करने पर तुले हुए हैं।
ताजा विवाद शुक्रवार को उस समय हुआ जब दस्ती ने कहा कि समिति ने राष्ट्रपति जरदारी से सिफारिश की है कि बट को तुरंत हटाया जाए क्योंकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के पद पर रहने लायक नहीं है। दस्ती ने कहा पीसीबी भ्रष्टाचार का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे हाथ में होता तो बट जेल में होता। (भाषा)