पाक जाएगी न्यूजीलैंड की टीम

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008 (15:02 IST)
न्यूजीलैंड ने पुष्टि कर दी है कि वह सितंबर में यहाँ होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आएगा।

पाक बोर्ड ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले न्यूजीलैंड अपनी सुरक्षा एजेंसी का एक दल भी भेजेगा, ताकि यहाँ की स्थिति का जायजा ले सके। पाक बोर्ड के परिचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि बोर्ड ने इस दौरान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को आमंत्रित किया था ताकि तीन देशों की श्रृंखला खेली जा सके।

उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज के बोर्ड ने पाकिस्तान आने में असमर्थता जताई, लेकिन न्यूजीलैंड बोर्ड ने तीन वन-डे खेलने की स्वीकृति दे दी है, लेकिन यह स्वीकृति सुरक्षा एजेंसी से हरी झंडी मिलने की शर्त पर दी गई है। न्यूजीलैंड की टीम ने पिछली बार 2003 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें