पीसीए के नए अध्यक्ष बने सोलंकी

रविवार, 29 मार्च 2009 (09:32 IST)
भारत में जन्मे विक्रम सोलंकी को यहाँ पेशेवर क्रिकेट संघ (पीसीए) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया।

पीसीए इंग्लैंड के पूर्व और वर्तमान प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों के अलावा भविष्य के क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करती है।

भारत के उदयपुर में जन्मे सोलंकी ने इंग्लैंड के लिए 51 वन डे खेले हैं और उन्होंने यह पद अनेक वरिष्ठ खेल अधिकारियों और क्रिकेटरों को पछाड़कर हासिल किया है।

वे डगी ब्राउन की जगह लेंगे। सोलंकी ने पाँच साल तक वारसेस्टरशर काउंटी की कप्तानी भी की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें