पीसीबी अफरीदी पर भरोसा करे : अकरम

बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (17:09 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी में भरोसा जताते हुए उन्हें लंबे समय के लिए राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाए।

अकरम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अफरीदी को लंबे समय के लिए कप्तान बनाना चाहिए ताकि वह ज्यादा विश्वास हासिल करें क्योंकि वह अच्छे कप्तान के रूप में विकसित हो रहे हैं।’

अकरम ने बल्लेबाजी कोच की माँग पर भी अफरीदी का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं इस बात से सहमत हूँ कि टीम को बल्लेबाजी कोच की जरूरत है। अब हर टीम के पास पूर्णकालिक विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच है और मैं मुझे हमेशा से लगता है कि इस स्तर पर भी दिग्गज खिलाड़ियों को भी बल्लेबाजी विषयों पर सलाह मशविरा और टिप्स की जरूरत होती है।’

उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी कोच खिलाड़ियों की तकनीकी समस्याएँ सुलझाने में मदद कर सकता है और उन्हें विभिन्न विपक्षी टीमों और अलग अलग स्थितियों में खेलने की सलाह दे सकता है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें