पीसीबी प्रमुख बट्‍ट का भविष्य अधर में

बुधवार, 13 जनवरी 2010 (21:14 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट्ट का भविष्य उन चर्चाओं के बाद से खतरे में नजर आने लगा है जिसमें कहा जा रहा है कि बट को अगले कुछ दिनों में अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। बट्ट के नेतृत्व में बोर्ड के काम करने के तरीके की लगातार आलोचना हो रही है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार और पीसीबी से जुड़े अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस बात के मजबूत संकेत है कि पीसीबी के मुख्य सरंक्षक राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने अपना मन बना लिया है कि क्रिकेट बोर्ड के प्रारूप में बदलाव किया जाए।

सूत्रों के अनुसार बट्‍ट की पत्नी के भाई चौधरी मुख्तार जिसकी वजह से बट्‍ट इस पद पर बने हुए थे, अब उनको भी लगने लगा है कि बट को इस पद पर बनाये रखना बहुत कठिन है ।

मुख्तार ने भी अपने साथियों से कहा कि बट अब राष्ट्रपति का भरोसा भी खो चुके हैं। सिडनी में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट हारने के बाद से बट की लगातार आलोचना हो रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें