पोटिंग पर कप्तानी का दबाव-गिलक्रिस्ट

रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (15:11 IST)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि रिकी पोटिंग इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहें है, जिस वजह से उनके प्रदर्शन पर खासा असर आया है।

गिलक्रिस्ट ने अपने कप्तान रिकी पोंटिग का बचाव करते हुये कहा कोई भी इंसान जो इस तरह के मुश्किल भरे समय का मुकाबला करेगा तो उसके अहम कामों पर असर लाजिमी है। पोंटिग कप्तान होने के कारण हमेशा कई मुददों से घिरे के अलावा सभी चर्चाओं के केंद्र में भी रहते हैं।

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में कंगारू टीम के कप्तान का प्रदर्शन बेहद लचर रहा है। उन्होंने इन मैचों में केवल दस की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत के साथ खेली गई टेस्ट सिरिज में भी वह बल्लेबाजी का जौहर नहीं दिखा पाए थे।

दोस्तों के बीच गिली के नाम से मशहूर गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनके सामने एक के बाद एक लगातार दिक्कतें सामने आ रहीं है, जैसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) का इंडियन प्रीमियर लीग के साथ प्रायोजन विवाद, पाकिस्तान के दौरे के लेकर सुरक्षा स्थिति और भारत के साथ हाल में खेली गई श्रंखला और उसमें पैदा हुआ हरभजन सायमंडस विवाद।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह चुके गिलक्रिस्ट अपने कप्तान की फार्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। अपने कप्तान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पोंटिग की नेतृत्व क्षमता बेहतरीन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें