प्लेऑफ में होंगे आत्मविश्वास से लबरेज : फ्लेमिंग

शनिवार, 24 मई 2014 (22:19 IST)
FILE
बेंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने शनिवार को कहा कि प्लेऑफ में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भिड़ंत से पहले आईपीएल सात के फाइनल लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर मिली जीत से टीम के मनोबल में काफी बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा, हम आज जीत दर्ज करना चाहते थे और हमने ऐसा किया। मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था। विशेषकर हमने यह मैच 18वें ओवर में जीत लिया।

फ्लेमिंग ने कहा, अब हम प्लेऑफ में आत्मविश्वास से भरे होंगे। गेंदबाज शायद थोड़ा दबाव महसूस कर रहे थे। इस तरह के प्रदर्शन से सचमुच मदद मिलती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें