भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गत महीने खेले गए सिडनी टेस्ट के दौरान कई खराब निर्णय देने के कारण हटा दिए गए कैरेबियाई अंपायर स्टीव बकनर बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सिरीज से अपनी वापसी करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बकनर के नाम पर मुहर लगाने के अलावा पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भी इस टेस्ट सिरीज के लिए अपना अंपायर नियुक्त किया है। दोनों टीमों के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों की सिरीज के लिए मैच रेफरी की जिम्मेदारी श्रीलंका के रंजन मदुगले उठाएँगे।
आईसीसी ने सिडनी टेस्ट में बकनर के कई खराब फैसलों का शिकार हुए भारत की औपचारिक शिकायत के बाद इस अनुभवी अंपायर को टेस्ट सिरीज के बाकी मैचों में अंपायरिंग के दायित्व से हटा दिया था। बकनर अब तक रिकॉर्ड 120 टेस्ट और 167 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 22 फरवरी से ढाका और दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से चटगाँव में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैच भी खेलेंगी।