बट्ट की सीनेट के अधिकारों को चुनौती

रविवार, 22 मार्च 2009 (12:44 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने संस्था के कामकाज की समीक्षा करने संबंधी सीनेट के अधिकारों को चुनौती देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

दैनिक 'द न्यूज' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार बट्ट ने सीनेट की खेल समिति को भेजे एक पत्र में कहा है कि उसे पीसीबी के कामकाज की समीक्षा करने का कोई अधिकार नहीं है। सीनेट के अध्यक्ष फारूक एच. नाइक के कार्यालय ने इस तरह का खत मिलने की पुष्टि भी कर दी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में क्रिकेट की स्थिति की समीक्षा कर रही सीनेट की खेल समिति ने बट्ट को पहले ही विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी किया हुआ है। बट्ट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कह दिया था कि सीनेट को अपनी सीमा नहीं लाँघनी चाहिए।

उधर सीनेट सदस्यों ने बट्ट के इस रवैये को अविश्वसनीय और हास्यास्पद बताते हुए कहा है कि शायद पीसीबी अध्यक्ष को सीनेट के अधिकारों की जानकारी ही नहीं है। सीनेट सदस्य ताहिर मशहदी ने कहा कि पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद से बट्ट ने कोई भी सही काम नहीं किया है। उन्हें जल्द ही इसका जवाब मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें