बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी संभालें-धोनी

रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (19:45 IST)
लचर बल्लेबाजी के कारण एक और हार का सामना करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने आज अपने बल्लेबाजों से सीधे शब्दों में कहा कि उन्हें अधिक जिम्मेदारी संभालनी होगी।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को त्रिकोणीय सिरीज के मैच में नौ विकेट पर 203 रन ही बनाने दिए लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को 50 रन की हार का सामना करना पड़ा।

धोनी ने कहा कि बल्लेबाजों को एक दूसरे का सहयोग करके जल्दी विकेट न गँवाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी संभालें। यह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। जब हम पाँच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हों तो खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए क्योंकि हमारे पास एक बल्लेबाज कम होता है।

उन्होंने कहा कि विशेषकर इन परिस्थितियों में पहले 12 ओवर तक विकेट न गँवाना बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके बाद कूकाबुरा गेंद मुलायम हो जाती है और सीधे बल्ले पर आती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आपको ऐसे अनुभवों से सीखना होगा।

धोनी ने कहा कि उनका रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। उन्होंने इसके लिए रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया जो अपने कप्तान की जगह रनर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन रन आउट हो गए। उन्होंने कहा कि रोहित ने अच्छी तेजी नहीं दिखाई। यहाँ तक कि थकान के बावजूद यदि मैं दौड़ता तो आसानी से पहुँच जाता।

धोनी ने इरफान पठान को उपरी क्रम में भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे बल्लेबाजी को अधिक गहराई मिल जाती। उसके बाद रोहित नंबर चार, फिर युवी (युवराजसिंह) मैं और फिर रोबिन उथप्पा सातवें नंबर पर उतरा। मैं बल्लेबाजी क्रम से खुश हूँ।

धोनी ने हालाँकि तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ पर फॉर्म पर चिंता जताई और आशा व्यक्त की कि केरल का यह तेज गेंदबाज जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेगा।

उन्होंने कहा ‍‍कि श्रीसंथ अच्छी लय में गेंदबाजी करते हैं, लेकिन अभी वह अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। उसके लिए अपनी लय हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा दो मैचों के बारिश के कारण धुल जाने की वजह से भी हुआ, तब गेंदबाजों को मौका नहीं मिला।

श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम अब भी फाइनल में पहुँच सकती है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी समस्या नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप किसी भी टीम के खिलाफ दबाव में रहते हैं लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। अब भी यह टूर्नामेंट खुला हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने गेंदबाजों के सिर पर जीत का सेहरा बाँधा, जिन्होंने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद टीम को बोनस अंक दिलाया।

पोंटिंग ने कहा कि पिछले मैच (भारत के खिलाफ) में भी ऐसी ही स्थिति थी। तब हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमने आज भी बढ़िया बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया और शुरू में ही विकेट हासिल किए लेकिन उनके पास भी एक बल्लेबाज कम था।

माइकल क्लार्क को उनकी 79 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 200 रन के पार पहुँचा। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की प्रशंसा की, जिन्होंने मैच का रुख पलट दिया। क्लार्क ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभाई। पूरा श्रेय उन्हें जाता है लेकिन हमारी सोच सकारात्मक थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें