बांग्लादेश की निगाह बड़े स्कोर पर-सिडन्स

सोमवार, 18 जनवरी 2010 (22:53 IST)
बांग्लादेश के कोच जेमी सिडन्स का मानना है कि चोटी के तीन बल्लेबाज गँवाने के बावजूद उनकी टीम के पास भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

सिडन्स ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन अच्छा रहा। हालाँकि हमने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गँवा दिए। हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदों पर शॉट खेलने की कोशिश की। आशा है कि कल बल्लेबाज चलेंगे और बड़ा स्कोर खड़ा करके भारतीयों पर दबाव बनाने में सफल रहेंगे। सिडन्स ने कहा अभी हमारे पास काफी बल्लेबाजी बची है।

हमारे पास दो तीन अच्छे बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट मैचों में शतक जड़ सकते हैं। मुझे आशा है कि इनमें से कोई बड़ा स्कोर बनाएगा। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई और भारत के निचले क्रम के दो बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया। सचिन तेंडुलकर ने हालाँकि एक छोर संभाले रखा और स्कोर को 243 रन तक ले गए।

सिडन्स ने धुंध और खराब मौसम के कारण आज केवल 24.5 ओवर का खेल होने पर निराशा जताई। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी टीम अब भी अच्छी स्थिति में है। सिडन्स ने कहा कि आज केवल 20 के करीब ओवरों का होना निराशाजनक रहा लेकिन अभी दो तीन दिन का खेल बचा है और हम बड़ा स्कोर खड़ा करने पर ध्यान दे रहे हैं।

सिडन्स ने कहा कि आईसीसी नियमों के अनुसार मैदान पर मौजूद खिलाड़ी अंपायर को खराब रोशनी के कारण खेल रोकने के लिए नहीं कह सकते हैं और यह काम केवल टीम प्रबंधन कर सकता है।

खिलाड़ी अंपायरों से खराब रोशनी के बारे में नहीं कह सकते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो इसके लिए उन्हें मंजूरी लेनी पड़ती है। आईसीसी नियमों के तहत केवल टीम प्रबंधन ही ऐसा कर सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें