बारिश की भेंट चढ़ा त्रिनिदाद और उवा का मैच

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012 (22:35 IST)
FILE
त्रिनिदाद एवं टोबैगो और उवा नेक्स्ट के बीच चैंपियन्स लीग टी20 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का औपचारिक मैच गुरुवार को यहां बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। ये दोनों टीमें पहले ही मुख्य ड्रॉ की दौड़ से बाहर हो गईं थी।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उससे उसके पास जीत के साथ अंत करने का मौका था। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने उवा की पारी में पहली गेंद पर ही विकेट भी ले लिया था, लेकिन अगली गेंद पड़ने से पहले ही बारिश आ गई, जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा।

पूल दो से यार्कशायर की टीम मुख्य ड्रॉ में पहुंची है। शेनोन गैब्रियल ने पारी की पहली गेंद पर ही दिलशान मुनावीरा को आउट कर दिया था, लेकिन बारिश ने कैरेबियाई टीम को आगे इसका कोई फायदा नहीं उठाने दिया। इससे पहले कप्तान दिनेश रामदीन और डेरेन ब्रॉवो के अर्धशतक त्रिनिदाद एवं टोबैगो की पारी का आकर्षण रहे।

रामदीन ने 31 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन और ब्रॉवो ने 42 गेंद पर नौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज विलियम पार्किंसंस (15 गेंद पर 32 रन) और लेंडल सिमन्स (30 गेंद पर 34 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कैरेबियाई टीम ने आखिरी तीन ओवर में 43 रन ठोके।

सिमन्स ने एक समय 12 गेंद पर एक रन बनाया था, लेकिन बाद में उन्होंने दिलशान मुनावीरा और सेनानायके पर छक्के जड़कर अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाया। उमर गुल ने हालांकि उनका मिडिल स्टंप उखाड़कर उवा को राहत पहुंचाई।

इसके बाद रन गति धीमी पड़ गई और अगले पांच ओवर में केवल 26 रन बने और इस बीच दो बार गेंद सीमा रेखा तक पहुंची। डेथ ओवरों में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। इस बीच ब्रॉवो और रामदीन दोनों ने आखिरी ओवर में अपने अर्धशतक पूरे किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें