बारिश ने डाला टीम इंडिया के अभ्यास में खलल

बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (19:07 IST)
कोलकाता। भारतीय टीम बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन अभ्यास नहीं कर पाई, लेकिन बाद में धूप खिल गई। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल दूसरे एकदिवसीय मैच में सभी ओवरों का खेल होने की संभावना बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया भी नेट पर अभ्यास नहीं कर पाया हालांकि 48 घंटों में पहली बार मैदान पर कवर हटाए गए।
 
भारतीय टीम के होटल लौटने के तुरंत बाद इस ऐतिहासिक स्टेडियम में धूप खिल गई। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को इस बीच पिच और मैदान का निरीक्षण करते हुए देखा गया। गांगुली ने कहा कि परिस्थितयां अच्छी दिख रही हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने भी मैच के लिए सकारात्मक भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के निदेशक गणेश दास ने पीटीआई से कहा कि कम दबाव का अब कोई प्रभाव नहीं है। कल बारिश होने की कुछ संभावना है लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ जाएगा और धूप खिली रहेगी। आज भी ऐसा देखने को मिला। सुबह कुछ समय तक बारिश हुई जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दूसरे दिन इंडोर अभ्यास करना पड़ा। दोपहर बाद विराट कोहली और उनके साथी जब अभ्यास के लिए आए तो धुंध थी, लेकिन शाम को धूप खिल उठी थी।
 
जब बारिश हो रही थी तब भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम लॉन में वालीबॉल खेला। इससे पहले कोहली तथा मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने पिच का निरीक्षण किया जिसमें थोड़ी घास है और गेंदबाजी के कुछ चिन्ह दिख रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई ने ठीक एक सप्ताह पहले यहां बंगाल के सत्र पूर्व अभ्यास मैच की अनुमति दे दी थी। भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हैं। उसने चेन्नई में खेला गया पहला वन-डे 26 रन से जीता था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें