बिशन सिंह बेदी पर कप्तान ने लगाया भेदभाव का आरोप

गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (20:42 IST)
FILE
जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट का संकट गुरुवार को तब और गहरा गया जब राज्य की सीनियर टीम के कप्तान सम्मिउल्लाह बेग ने कोच बिशन सिंह बेदी पर खिलाड़ियों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बेदी को पिछले साल जम्मू एवं कश्मीर की सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया गया था। बेग ने कहा कि जब से वह आए हैं स्थिति और खराब हुई है। वह टीम में फूट डाल रहे हैं। उन्होंने टीम को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया है।

रिपोर्टों के अनुसार 12 कश्मीरी खिलाड़ियों ने भेदभावपूर्ण चयन का आरोप लगाकर आंध्र के खिलाफ चौथे चरण के रणजी ट्रॉफी मैच का बहिष्कार किया था। बेग ने बेदी पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर के बजाय जम्मू क्षेत्र के खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं।

उन्होंने ‘टाइम्स नाऊ’ से कहा कि मैं आपको भारी मन से बता रहा हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन वह टीम में केवल जम्मू के खिलाड़ी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले मैच में एक खिलाड़ी को छोड़कर किसी ने भी दस रन नहीं बनाए।

एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने लगातार दस मैचों में खाता नहीं खोला लेकिन मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि वह अगले मैच के लिए टीम में होगा। पता चला है कि जब से इन खिलाड़ियों ने रणजी मैच का बहिष्कार किया तब से जम्मू एवं क्रिकेट संघ उनके संपर्क में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें